हरिहर काका - Harihar Kaka Question Answers: NCERT Class 10 Hindi - Sanchayan

Exercise 1
Q:
A:

कथावाचक और हरिहर के बीच मधुर , आत्मीय और गहरे सबध होते थे इस सबध के मुख्य कारण है कथावाचक और हरिहर काका का पड़ोसी होना था बचपन में हरिहर काका का कथावाचक को खूब प्यार और दुलार देना होता है I


Q:
A:

हरिहर काका नि संतान है और उनके हिस्से में पन्द्रह बीघे उपजाऊ जमीन है महत और भाई दोनों
को उदेश्य हरिहर काका की इस उपजाऊ पद्रह बीघे जमीन को अपने कब्जे में करना होता है अपने इस उदेश्य की पूर्ति के लिए दोनों ने पहले तो काका को अपनी चिकनी चुपड़ी बातो में फंसना शुरू किया था I


Q:
A:

ठाकुरबाजी के प्रति गाँववालो की ठाकुरजी के प्रति आगाध विश्वास भक्ति भावना ईश्वर में आस्तिकता और एक प्रकार की अधश्रदा जेसी मनोव्रतियो का पता चलता था I


Q:
A:

हरिहर काका अनपढ़ है फिर भी उन्हें दुनियादारी की बेहद समझ है वे यह जानते है कि जब तक जमीन उनके पास थी तब तक सभी उनका आडर करते है उनके भाई लोग उनसे जबरदस्ती जमीन अपने नाम कराने के लिए डराते है और उन्हें गाँव में दिखावा करके जमीन हथियाने वालो की की याद आती है I


Q:
A:

हरिहर काका को जबरन उठानेवाले महत के आदमी है वे रात के समय हथियारो से लेस होकर आते थे और हरिहर काका को ठाकुरबाज़ी उठा कर ले जाते थे वहा उनके साथ बड़ा ही दुव्यर्वहार किया जाता था I


Q:
A:

हरिहर काका के मामले में गाँव के लोग दो पक्षों में बँट जाता है ये कुछ लोग महत की तरफ है वह चाहते है कि काका अपनी जमीन धर्म के नाम पर ठाकुरबाजी को दिया था ताकि उन्हें सुख आराम मिले मृत्यु के बाद मोक्ष यश मिलता था काका को वह जमीन जमीन परिवार वालो को देना था I


Q:
A:

हरिहर काका को जब अपने भाइयो और महत की असलियत पता चली और उन्हें समझ में आ जाता था कि सब लोग उनकी जमीन जायदाद के पीछे है उन्हें वे सभी लोग याद आ जाता था जिन्होंने परिवार वालो के मोह माया में फँसकर अपनी जमीन उनके नाम करता था और मृत्यु तक टिल टिल करके मारते थे दाने दाने को मोहताज हो जाते थे I


Q:
A:

समाज में रिश्तो नाटो का एक विशेष स्थान होता था सामाजिक जीवन को सुचारू रखने के लिए इनकी महत्त्ता को कोई नजरदाज नही क्र सकता था परन्तु आज समाज में मानवीय मूल्य तथा पारिवारिक मूल्य धीरे धीरे समाप्त होता था ज्यादातर व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए रिश्ते निभाते थे I


Q:
A:

यदि हमारे आस – पास हरिहर काका जेसी हालत में कोई हो तो हम उसकी हर सभव सहायता करने का प्रयास करते है सबसे पहले हम अनुभवी और बुजर्गो को साथ लेकर उन्हें यह अहसास दिलाएगे कि हम अकेले नही थे समाज उनके साथ मजबूती से खडा समस्या को सुल्जाने का प्रयास करते थे I