निम्नलिखित पंक्तियों का काव्य-सौंदर्य स्पष्ट कीजिए।
(क) पति बर्नै चारमुख पूत बर्नै पंच मुख नाती बर्नै षटमुख तदपि नई-नई।
(ख) चहुँ ओरनि नाचति मुक्तिनटी गुन धूरजटी वन पंचवटी।
(ग) सिंधु तर यो उनको बनरा तुम पै धनुरेख गई न तरी।
(घ) तेलन तूलनि पूँछि जरी न जरी, जरी लंक जराई-जरी।
(क) सिधु तर्यो उनका बनरा इस पक्ति में हनुमान द्वारा समुद्र लाघ कर आने की बात करता था जब सीता की तलाश में हनुमान कही गई थी जब सीता की तलाश में हनुमान का वानर दल समुद्र को लाघ सकता था I
(ख) धनुरेख गई न तरी- इस पक्ति मे सीता द्वारा रावण का हरण करने की बात करता था हिरण को देखकर सीता ने राम से उसे पाने की इच्छा जाहिर की थी सीता की इच्छा को पूरा करने हेतु राम लक्ष्मण की निगरानी में सीता को छोड़कर हिरण के पीछे चल पड़े थे कुटी में सीता लक्ष्मण को राम का दुखी स्वर सुनाई देता था लक्ष्मण ने उस मायावी आवाज को पहचान लिया था I
(ग) बाधोई बाधत शसो न बन्यो जब हनुमान जी ने लंका में प्रवेश किया था उन्होंने बहुत उत्पात मचाया था उनको बलशाली राक्षस तक नही बाँध पाता था रावण का पुत्र अक्षत इसी समय हनुमान जी के हाथो से मारा गया था I
(घ) प्रस्तुत पक्तियों में मदोदरी ने हनुमान की शक्ति से परिचय कराया था ब्रजभाषा का सुंदर प्रयोग था गेयता का गुण विधमान थे यह अनुप्रास अलंकार का सुंदर उदहारण था I
NCERT questions are designed to test your understanding of the concepts and theories discussed in the chapter. Here are some tips to help you answer NCERT questions effectively:
Welcome to the NCERT Solutions for Class 12 Hindi - Antra - Chapter . This page offers a step-by-step solution to the specific question from Excercise 1 , Question 5: nimnalikhit panktiyon ka kaavy-saundary spasht keejie. (ka) pati barnai chaaramukh poot barnai pa - निम्नलिखित पंक्तियों का काव्य-सौंदर्....
Comments