बिस्कोहर की माटी - Biskohar Kee Maatee Question Answers: NCERT Class 12 Hindi - Antral

Exercise 1
Q:
A:

(1) कोइया पानी से भरे गड्डे में भी सरलता से पनप जाती थी I
(2) यह भारत में अधिकतर स्थानों में पाई जाती थी I
(3) इसकी खुशबू मन को प्रिय लगाने वाली होती थी I


Q:
A:

बच्चे को अपनी माँ से बहुत गहरा सबध होता था यह सबध माँ की कोख में आने के साथ ही जुड़ जाता था जब वह जन्म लेता था तो माँ के दूध पर ही 6 महीने ताल निर्भर रहता था इस दूध को वह आगे 3 वर्षो तक और ग्रहण करता था माँ अपने बच्चे को दूध पिलाते समय अपने आँचल की छाँव में रखती थी इससे माँ बच्चे के मध्य सबध सजीव हो उठता था इस तरह दोनों एक दूसरे के साथ जीवन के कई वर्ष बिताते थे I


Q:
A:

बिसनाथ अभी छोटे है माँ के दूध का सेवन ही कर रहे है कि उबके छोटे भाई का जन्म हो गया था छोटे भाई के जन्म के कारण उन्हें माँ का दूध पिलाना बंद कर दिया गया था अब माँ का दूध छोटा भाई पीता है बिसनाथ इसे स्वय पर अत्याचार कहते थे I


Q:
A:

(1) धोती तथा कमीज में गाँठ लगाकर प्याज बाँध दिया जाता है I

(2) लू से बचने के लिए कच्चे आम का पन्ना पिया जाता है I

(3) कच्चे आम को भूनकर या उबालकर सिर भी धोया जाता है I हम केवल प्याज के प्रयोग तथा आम पन्ना पीने वाले उपाय से परिचित थे अन्य विवरण हमारे द्वारा सुना नही गया है I


Q:
A:

बतख अंडे देने के बाद पानी में नही जाती थी जब तक उसके अंडो से बच्चे नही निकल जाते थे तब तक वह उन्हें सेती थी वे अंडो को अपने पंखो के मध्य रखती थी इस तरह वह बच्चो को सबसे बचाकर रखती थी वह अपने अंडो तथा बच्चो की सुरक्षा के लिए बहुत सतकर्ता के साथ साथ कोमलता से काम लेती थी I


Q:
A:

बिस्कोहर की बरसात सीधे नही होती थी पहले आकाश में बादल घिर जाते थे उसके बाद वह गडगडाहते थे दिन में यदि बादल आकाश में छा जाए तो लगता था मानो रात हो गई थी तेज बारिश होने लगती थी बारिश होने का स्वर तबला मृदंग तथा सितार जेसा लगता था लेकिन जब तेज़ होती थी तो लगता था मानो दूर से घोड़े भागे चले आ रहे थे प्रत्येक स्थान को वर्षा भीगा देती थी I


Q:
A:

लोगो का मानना था कि फूल अपने रंग तथा गंध के कारण पहचाने जाते थे लेखक इस बात को नकारता था वह गंध की महत्त्व को स्वीकार करता था लेकिन वह यह भी कहता था कि फूल केवल गंध नही देते थे वह दवा भी करते थे वह भरभंडा नामक फूल का वर्णन करता था इस फूल से निकलने वाला दूध आँखे आने पर दवा का काम करता था I


Q:
A:

लेखक की नारी सोदर्य सबधी कुछ मान्यताए था ये मान्यताए आपस में गुथी हुई थी जब लेखक दस बरस का है तो उसने एक स्त्री को देखा है वह उससे दस वर्ष बड़ी है उसका सोदर्य अद्भुत है संतोषी भाई के घर के बाहर आँगन में एक जूही की लता लगी है उससे आने वाली सुंगध लेखक के प्राणों तक को महका गई है लेखक चाँदनी रात में लता पर खिले फूलो में चाँदनी को देखता था I


Q:
A:

लेखक ने एक बार गाँव में ठुमरी सुनी है उस ठुमरी को सुनकर लेखक का रोने का मन करने लगा है लेखक कहते थे कि उस ठुमरी को सुनते समय उस स्त्री की याद हो जाती थी जिसे अपनी मृत्यु की गोद में गए पति की याद आती थी उसे बस प्रियतम से मिलने का इंतज़ार था I