हामिद खान - Haamid khan Question Answers: NCERT Class 9 Hindi - Sanchayan

Exercise 1
Q:
A:

जब पकिस्तान में तक्षशिला के खंडहर देखने गया था भयकर गर्मी के कारण उसको बहुत तेज भूख लगी थी इसलिए वह स्टेशन के पास इधर उधर ढूढने लग गया था I


Q:
A:

हामिद को जब यह पता चला कि लेखक एक हिंदू था वह चोंक गया था और उसने लेखक से पूछा कि क्या वह मुसलमान होटल में खाना खाता था लेखक के हां कहने पर हामिद खा चोंक गया था जब लेखक ने बताया कि हिन्दुस्तान में किस प्रकार हिंन्दू और मुसलमान मिल कर रहते थे I


Q:
A:

जब लेखक ने कहा था हमारे यहाँ हिंदू और मुसलमान मिलकर रहते थे और बढिया चाय पीनी थी बढिया पुलाव खाना था तो मुसलमानी होटल में जाते थे और यहाँ पर हिंदू और मुसलमान में झगड़े नही होते थे I


Q:
A:

लेखक की बाते सुनकर हामिद खा उससे बहुत प्रभावित हुआ था इसलिए उसने उसे अपना मेहमान मानते हुए पेसे लेने से इंकार कर दिया था यह भी कह दिया कि अपने यहाँ जब किसी मुसलमान होटल में खाए तो हामिद खा को याद करता था I


Q:
A:

मालाबार भारत के दक्षिणी छोर म्र्दास के आगे थे यहा पर कभी कोई हिंदू मुस्लिम झगड़े नही होते थे यहाँ पर सभी लोग मिलजुलकर रहते थे हिंदू मुसलमान में कोई फर्क नही करता था I


Q:
A:

तक्षशिलामे आगजनी की खबर पढ़कर लेखक के मन में यही विचार कोधा था कि भगवान मेरे हामिद की दुकान को कुछ न हुआ हो भगवान मेरे हामिद की दुकान को आगजनी से बचा लेना चाहिएI