1. चिट्ठी है घर का अखबार I
2. पढ़ लिखकर होगी होशियार I
3. करता दुनिया भर की सेर
1. मेहनत परिश्रम
2. सेर भ्रमण
3. होशियार चतुर
4. सोगात भेट
5. पत्र चिटठी
1. हमे अच्छी सेहत के लिए सेर करनी चाहिए I
2. अपने भाई को मेरा सदेश दे देना I
3. जन्मदिन पर उपहार पाकर बच्चे खुश होते है I
1. चिट्टी को घर का अखबार इसलिए कहा गया है क्योकि इसमें मन का प्यार , सुख दुःख की बाते और प्यार भरी सोगाते होती है I
2. चिट्टी बिना पैर डाक विभाग और डाकिए के द्वारा दुनिया की सेर कर लेती है I
3. मम्मी ने चिट्टी में प्यारी किट्टी को मेहनत से पढने के लिए लिखा है I