व्यर्थ की शंका - Vyarth Kee Shanka Question Answers: NCERT Class 6 Hindi - Durva

Exercise 1

Q:
A:

1. स्त्री के मन में सदेह था कि नेवला उसकी बेटी से जलता है I

2. पति ने पत्नी को समझाया कि नेवला और बेटी दोनों ही हमारी संताने है I

3. जब साँप बच्ची के पालने की और आता दिखा तो नेवले ने उस पर प्रहार किया और उसके टुकड़े टुकड़े कर डाले I

4. स्त्री फूट – फूटकर इसलिए रोने लगी क्योकि उसने बिना सोचे समझे हीनेवले पर प्रहार कर उसे मार डाला था I

5. दपति नेवले की निष्ठां और कर्तव्य के कारन उसको जीवन भर नही भूल पाए I