1. आदमी ने
2. ओरत ने
3. आदमी ने
4. नेवले ने
5. ओरत ने
6. आदमी ने
1. स्त्री के मन में सदेह था कि नेवला उसकी बेटी से जलता है I
2. पति ने पत्नी को समझाया कि नेवला और बेटी दोनों ही हमारी संताने है I
3. जब साँप बच्ची के पालने की और आता दिखा तो नेवले ने उस पर प्रहार किया और उसके टुकड़े टुकड़े कर डाले I
4. स्त्री फूट – फूटकर इसलिए रोने लगी क्योकि उसने बिना सोचे समझे हीनेवले पर प्रहार कर उसे मार डाला था I
5. दपति नेवले की निष्ठां और कर्तव्य के कारन उसको जीवन भर नही भूल पाए I