कन्यादान - Kanyadan Question Answers: NCERT Class 10 Hindi - Kshitij

Exercise 1
Q:
A:

कन्यादान कविता नारी जागृति से सम्बधित होती थी इन पक्तियों में लड़की की कोमलता तथा कमजोरी को स्पष्ट किया जाता था माँ स्वय नारी होने के कारण समाज द्वारा निधारित सीमाओं और कथित आदर्शो के बधनो के दुःख को झेल चुकी है I


Q:
A:

1 इन पक्तियों में समाज द्वारा नारियो पर किए गए अत्याचारो की और सकेत किया जाता था वह ससुराल में घर ग्रहस्थी का काम सभालते थे सबके लिए रोटियाँ पकाती थी फिर भी उसे अत्याचार सहना पड़ता था I

2 बेटी अभी सयानी नही है उसकी उम्र भी कम है और वह समाज में व्याप्त बुराईयो से अजान है माँ यह नहीं चाहती है कि उसके साथ जो अन्याय हुए थे वे सब उसकी बेटी को भी सहने पड़े I


Q:
A:

कविता की इन पक्तियों से लडकी की कुछ विशेषताओ पर प्रकाश पड़ता था ये निम्नलिखित थे –
1. वह अभी पढने वाली छात्रा ही है उसकी उम्र कम थी उसके जीवन में केवल सुख था दुःख नहीं I
2. वह अपनी भावी जीवन की कल्पनाओं में खोई हुई थी जीवन की सच्चाईयों से अजान थी I


Q:
A:

माँ और बेटी का सम्बन्ध मित्रतापूण था माँ बेटी के सर्वाधिक निकट रहने वाली और उसके सुख दुःख की साथिन होती थी कन्यादान करते समय इस गहरे लगाव को वह महसूस करते थे कि उसके जाने के बाद वः बिलकुल खाली हो जाता था वह बचपन से सम्भालकर उसका पालन पोषण एक सचित पूँजी की तरह करते थे I


Q:
A:

1. माँ ने बेटी को उसकी सुंदरता पर गर्व न करने की सीख दी थी I
2 . माँ ने अपनी बेटी को दुःख से पीड़ित होकर आत्महत्या न करने की सीख दी थी I
3. माँ ने बेटी को धन सम्पति के आकर्षण से दूर रहने की सलाह दी थी I