(1) सरकस के विज्ञापन में तरह –तरह के जंगली जानवर अजीब – अजीब काम करते दिखाया गया था इसलिए हेडमास्टर साहब ने लडको को वहा जाने की मनाही कर दी थी I
(2) सरकस के बारे में यह अफवाहे फेली हुई थी कि आइए और तमाशे का आनद उठाइए बड़े – बड़े खेलो के सिवा एक खेल और भी दिखाया जाएगा जो न किसी ने देखा होगा और न सुना होगा
(3) जानवरों की दुर्दशा देखकर बलदेव निराश हो गया क्योकि वहां सभी जानवर कमजोर और सुस्त थे I
(4) चीता जो बलदेव के साथ गुब्बारे से उठ रहा था उसे अपनी जान की फ़िक्र हो रही थी उसे भी ऊचाई से डर लग रहा था इसलिए चीते ने बलदेव को नुकसान नही पहुचाया I
(5) लेखक ने गुब्बारे को भारी इसलिए कहा है क्योकि वह बहुत बड़ा था और देखने में भारी लग रहा था I
(1) गुब्बारे से हवा निकलने पर वह इसलिए नीचे आने लगता है क्योकि धरती पर वस्तु को अपनी और खीचती है I
(2) स्कूल में हमे क्लास से बाहर जाने और पानी पीने तथा किसी मित्र से कुछ पूछने के लिए अनुमति लेनी पडती है I
(3) हमे अपने आसपास भी कई जानवरों की दुर्दशा देखी है कई लोग तो जानवरो को बेवजह मारते है उनके साथ बुरा बर्ताव करते है वे ऐसा मानते है कि उनके अंदर जान ही नही है उन्हें दर्द भी नही होता है I
(4) सरकस में जानवरों के साथ कूरता बहुत कष्ट देने वाली होती है और प्रकार की कूरता को मनोरंजन का साधन नही माना जा सकता को सरकस को स्वस्थ मनोरंजन का साधन बनाने के लिए हमे जानवरों के अलावा और कोई विकल्प ढूढना चाहिए I
(1) जब मेने जंगल में शेर को खुले में घूमते देखा तो मेरे तो होश ही उड़ जाए I
(2) रवि के दिल में यह बात अच्छी तरह बैठ चुकी है कि वह कुछ भी कर ले अच्छा खिलाडी नही बन सकता I
(3) घर में अचानक साँप को निकला हुआ देख कर मेरे तो होश ही उड़ गए I
(4) मालिक ने नोकर से इतना काम करवाया मानो उसका सारा खून ही चूस लिया हो I
(5) अपने घर के पास हो रही लड़ाई को देखकर बलदेव का दिल काँप उठा I