पानी और धूप - Paani Aur Dhoop Question Answers: NCERT Class 7 Hindi - Durva

Exercise 1
Q:
A:

(क) सूरज को उसकी माँ ने इसलिए बुला लिया है क्योंकि चारों ओर अंधकार छा गया था।

(ख) बादल काका इसलिए डाँट रहे थे क्योंकि बच्चों ने कोई शैतानी की है।

(ग) बिजली के बच्चों के वार इसलिए खाली जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने अब तक सही प्रकार से तलवार चलाना नहीं सीखा है।

(घ) लड़की/लड़का बिजली के घर जाकर उसके बच्चों को तलवार सीखना चाहती है। यही कारण है कि वह बिजली के घर जाना चाहती/चाहता है।

(ङ) बिजली के बच्चे बिजली के घर में तलवार चलाना सीख रहे हैं।


Q:
A:

(1) शहीद भगत सिंह , चन्द्रशेखर आजाद

(2) आसमान में काले बादल छा रहे थे सूरज कही छिप गया था बादल गरज रहे थे बिजली चमक रही थी और लोगो को परेशानी हो रही थी बिजली , लोगो की परेशानिया आदि I

(3) कविता के आधार पर सूरज बस बच्चे का प्रतीक है जिसकी माँ अग्रजो के अत्याचार रुपी बारिश से बचाने के लिए उसे घर के अन्दर बुला लेती है I


Q:
A:

कविता की इस पक्ति में अग्रजो के अत्याचारो के बारे में बताया गया है कि वे किस प्रकार लोगो पर अत्याचार करते थे कविता में बारिश के द्रश्य के माध्यम से यह सब दर्शाया गया है I


Q:
A:

(1) इसमें जो आँगन है वह घर के बाहर
के हिस्से को कहा गया है घर के इन
भागो को तुम अपनी भाषा में क्या
कहते हो –
शब्द भाषा रूप
कमरा           कमरा
बरामदा         बरामदा
रसोई            किचन
बैठक            गेस्ट रूम
स्नानघर       बाथरूम
जीना            सीढी
शोचालय       ट्वायलेट