(1) कवि बगीचा इसलिए लगाना चाहता है जिससे उसमे रंग – बिरगे फूल खिले और चिड़िया चहचहांए I
(2) कविता में कवि की यही विनती है कि वह बगीचे के लिए थोड़ी धरती पा जाए I
(3) कवि ऐसा इसलिए कह रहा है क्योकि आज के मानव ने अपने लालच के कारण प्रकति को नष्ट करना शुरू कर दिया है वह अपने लालच में सारी धरती को अपने अंन्दर समा लेना चाहता है I
(4) पेड़ और बच्चे दोनों ही मन को शांति प्रदान करने वाले है बच्चे अपनी शेतानियो से सबका मन मोह लेते है वैसे ही पेड़ भी अपनी हरियाली से सबका मन मोह लेते है I
(1) एक – एक पती पर हम सब के सपने सोते है शाखे कटने पर वे भोले , शिशुओ सा रोते है I
(2) ये पक्तिया इसलिए अच्छी लगी क्योकि इसमें पेडो के कटने का दर्द झलक रहा है उनके भी अपने भाव होते है उनको भी दर्द का एहसास होता है I
(1) हम पेड़ो को बचाने के लिए लोगो का पेड़ न काटने के लिए समझा सकते है नए – नए पेड़ लगा सकते है लोगो को नए पेड़ लगाने के लिए उत्साहित कर सकते है I
(2) फूल , क्यारियाँ , चिड़िया , फल , पेड़ पता , टहनी