जीवन-जीवित |
सुरक्षा- सुरक्षित |
पीड़ा- पीड़ित |
पराजय- पराजित |
उपेक्षा-उपेक्षित |
टूट पड़ना- पुलिस चोर को देखते ही उस पर टूट पड़ी।
निढाल होना- पूरे दिन काम करके हम निढाल हो गए।
वीरगति पाना- वीरगति पाना एक वीर के लिए सम्मान की बात होती है।
शहीद हो जाना- सैनिक शहीद हो जाने से घबराते नहीं हैं।
प्राणों की बाज़ी लगाना- माँ ने मुझे बचाने के लिए प्राणों की बाज़ी लगा दी।
मौत के मुँह में जाना- मैं मौत के मुँह में जाते-जाते बचा।
मैदान में उतरना- हम भी मैदान में उतर गए हैं।
(1) झलकारीबाई ने लक्ष्मीबाई से निर्णायक युद्ध के लिए उनके वस्त्र , पगड़ी और कलगी की माँग की जिससे कि वह अग्रेजो को धोखा दे सके और रानी लक्ष्मीबाई की रक्षा कर सके I
(2) यह बात झलकिबाई ने जनरल से युद्ध के समय कही और उसने यह भी कहा कि रानी के जिदा रहते तुम उसे पकड़ भी नही सकते I
(3) झलकिबाई लड़ते – लड़ते वीरगति को प्राप्त हो गई I
(1) बेगम हजरत महल लक्ष्मी सहगल सरोजिनी नयाडू चित्तूर की रानी चेनम्मा दुर्गा भाभी
(2) सिहासन हिम उठे , राजवंशो ने भृकुटी तानी थी ,
बूढ़े भारत में भी आई फिर से नई जवानी थी ,
गुमी हुई आजादी की कीमत सबसे पहचानी थी ,
दूर फिरगी को करने की सबसे मन में ठानी थी ,
हमशक्ल होने के लाभ और हानि दोनों सी है –
- जेसे गलती एक करे तो सजा दूसरे को मिलती है I
- किसी को धोखा भी आसानी से दिया जा सकता है I
- एक दूसरे का बचाव भी किया जा सकता है जेसे झलकी बाई ने किया उसने हमशक्ल होने का फायदा उठाकर अग्रेजो को धोखा देते हुए रानी लक्ष्मीबाई की जान की रक्षा की I