(1) सी हांग ती के समय में पुस्तके लकड़ी के टुकडो को काट कर उस पर गुदाई बनाई जाती थी I
(2) राजा को पुस्तको से यह खाता था कि उसमे उसके पूर्वजो की बुराइया तो नही लिखी हुई है उसके कारण प्रजा विरोध कर सकती है I
(3) पुराने समय से ही अनके व्यक्तियों ने पुस्तको को नष्ट करने का प्रयास किया जेसे चीन के सम्राट सी हांग ती I
(4) बर – बार नष्ट करने पर भी किताबे इसलिए नष्ट नही हुई क्योकि वे मजबूत लकड़ी के ब्लाक पर बनाई जाती थी , जिन पर आग का भी कम असर होता था
(1) किताबो को सुरक्षित रखने के लिए हम उस पर कवर चढाते है एव पुरानी किताबो को समय – समय पर दीमक और सलीन से बचाने के लिए धूप दिखाते है जो पुस्तके ज्यादा पुरानी हो जाती है उन पर जिल्द बधवाते है I
(2) हमारे विचार से छापे खाने के आविष्कार से किताबे आम आदमी तक पहुच स्की इससे पहले पर ताड़ पत्रों या ताम्रपत्रों पर हाथ से लिखी जाती थी इसलिए कुछ लोगो तक सीमित थी I
(1) अतीत
(2) राख
(3) ज़मीन (4) शब्द