घर की याद - Ghar Ki Yaad Question Answers: NCERT Class 11 Hindi - Aroh

Exercise 1
Q:
A:

पानी के रात भर गिरने और प्राण मन के घिरने में परस्पर सबध कवि की बीती स्मृति और उससे होने वाली पीड़ा होती थी पानी के लगातार बरसने के कारण कवि को अपने घर परिवार के सदस्यों की याद आ जाती थी कवि को परिवार के सदस्यों के साथ बिताए गए ख़ुशी के उन पलो की याद आ जाती थी जो उसने कभी उनके साथ रहकर बिताए है I


Q:
A:

बहन जब घर आती है तो यह सोचकर बड़ी खुश होती थी कि वः घर जाकर अपने परिवार के सदस्यों से मिलती है घर पहुचने के बाद जब उसे पता चलता था कि उसका एक भाई जेल में था टो उस
पर क्या गुजरती होगी इसी कारण कवि ने अपने घर को परिताप का घर कहा था I


Q:
A:

इस कविता में कवि ने अपने पिता की अनेको विशेषताओं को उकेरा था कवि के पिता नित्य व्यायाम करते थे आज भी वे २३० दड नित्य पेलते थे वे बड़ी उम्र में भी दोड़ सकते थे और खिलखिलाकर हँसते थे उनकी वाणी में बादलों जेसी गर्जन और काम तूफ़ान जेसी तेजी होती थी उनके सामने शेर या मोंत भी आ जाए तो घबराते नहीं है परिवार से विशेष स्नेह रखते थे इस प्रकार कवि के पिता को बुढापा छू भी नहीं पाया था I


Q:
A:

कवि ने बस शब्द का प्रयोग विभिन्न स्थितियों और भावो को व्यक्त करने के लिए किया था I
पहले बस शब्द के प्रयोग का अर्थ था कि कवि केवल घर में नहीं था I दूसरे बस शब्द के प्रयोग का अर्थ है कि वह घर से दूर रहने के लिए विवश थे I तीसरे बस शब्द के प्रयोग का अर्थ है कि उसकी घर वालो से न मिल पाने की विवशता से वः व्यथित और दुखी रहता था I


Q:
A:

कवि जेल में रहने के कारण अपने घर के वियोग से पीड़ित रहता था यहाँ के वातावरण की निराशा रात भर जागते रहना लोगो से भागना इन सबके कारण कवि की मन में स्वय को भी न पहचानने जेसी हो गई थी इसलिए कवि नहीं चाहता था की उसकी इस हालत को परिवार वाले जाने उन्हें बहुत दुख होता उससे जेल में किसी भी प्रकार का कोई कष्ट नहीं था I