घर में वापसी - Ghar Me Wapsi Question Answers: NCERT Class 11 Hindi - Antra

Exercise 1
Q:
A:

परिवार में 5 लोग थे लेकिन देखकर लगता नही था क्योकि परिवार में सभी एक दूसरे की मजबूरी समझते थे इसलिए वह चुप रहते थे लेकिन वे यह भूल जाते थे कि चुप रहने से रिश्ते नही चलते इसलिए कवि उन्हें पाँच आँखे मानता था I


Q:
A:

कवि परिवार में सभी की विशेषता बताता था वैसे ही अपनी पत्नी की भी बताता था वह कहता था कि उसकी पत्नी का हाथ उसे बहुत प्रिय था क्योकि वह उसे हमेशा थामे रखती थी जिससे उसे एक हिम्मत बनी रहती थी वह उसे टूटने से बचाती थी I


Q:
A:

कवि ने यहाँ पैसों की वजह से रिश्तो पर पड़ने वाले फर्क का वर्णन किया था वह दोनों की तुलना करते हुए कहते थे कि गरीब लोगो के पास भले पैसा नही होता था लेकिन वह किसी को गलत नही बोलते थे किसी के साथ बुरा नही करते अपनी मेहनत का खाते थे वह सभी एक दूसरे की मजबूरी को समझते थे I


Q:
A:

कवि का परिवार एक निर्धन परिवार था उनकी दरिद्र हालात थी उसकी गरीबी ही उसके रिश्तो के न खुलने का कारण था परिवार के सदस्यों की इच्छा पूरी न होने की वजह से वह एक दूसरे के सामने नही जाते थे कोई भी अपने मन की बात एक दूसरे से नही कर पाता था उनके बीच अब कम बाते होती थी यह रिश्ते जीवित तो थी लेकिन इनमे मधुरता नही थी I


Q:
A:

इसका उत्तर आप अपने अध्यापक से सलाह करके दे I