अपने अध्यापक से सलाह करके करे I
(1) अपने अध्यापक से सलाह करके करे I
(2) अगर गोमा को बूढी अम्मा नही मिलती तो कोन उसकी हिम्मत बढ़ाता और वह खेत को नही जोतता I
(3) बूढी अम्मा की बात पर गोमा अगर ध्यान नही देता तो वह खेत नही जोतता और बारिश बेकार चली जाती I
(4) इस साल भी वर्षा नही होती तो गोमा पूरी तरह टूट जाता और उसके जानवर भी बिना चारे के मर जाते I
(1) बूढी अम्मा ने वर्षा होने का कारण बताते हुए कहा कि जब पेड़ ही नही होगे तो पतिया कहा से आएगी अगर पेड़ अधिक होते तो वर्षा भी अवश्य हो जाती सारे जंगल से पेडो की कटाई जारी है पेड़ नही होगे तो हरियाली कहा से होगी I
(2) हम बूढी अम्मा की बात से पूरी तरह सहमत है हमे भी प्रकति की रक्षा और पर्यावरण को बचाने के लिए पेडो की कटाई को बंद करना होगा और अधिक से अधिक पेड़ लगाने होगे I
(1) वर्षा न होने के कारण सारी धरती सुख कर चटक गई उसमे दरारे पड गई और पशु भी कमजोर हो गए I
(2) सवेरे जब बारिष का मोस बना तो गाय रभा रही थी बकरियाँ मिमिया रही थी सवेरे सवेरे अपने पशुओ की ये आवाजे सुनने के लिए उसके कान तरस गए थे I
(1) बूढी अम्मा ने यह बात गोमा का उत्साह बढ़ाने के लिए कही I
(2) बूढी अम्मा ने अपने अनुभव के आधार पर अंदाजा लगाया था और उनका अंदाजा सही निकाला
(3) बच्चे कक्षा में इस विषय पर एक वाद विवाद के द्वारा आपस में चर्चा करेगे I