उठ किसान ओ - Uth Kisaan Oo Question Answers: NCERT Class 8 Hindi - Durva

Exercise 1
Q:
A:
(1) सावन बादल और किसान दोनों के लिए बहुत ही अच्छा मोसम है किसान के हरे भरे खेत लहलहाते है और बादलो से मोसम और भी सुहाना हो जाता है I
(2) बादलो के गरज कर बरसने से चारो तरफ हरियाली छा जाती है धरती की प्याज बुझ जाती है किसान के खेती भी लहलहाने लगते है और वह भी ख़ुशी से झूमने लगाता है इसलिए कवि ने बादलो के प्राणों में नया राग भरने की सज्ञा दी है I
(3) मधुर शीतल पुरवाई पहादो से चलने वाली हवा जो किसान का मन मोह लेती है वह उसके लिए ख़ुशी और उन्नति का संदेशा लाई होगी I
(4) पुरवाई सभी के लिए आनन्ददायक होती है मगर किसान के लिए कुछ ज्यादा ही क्योकि उसके खेत लहलहाने लगते है I

Q:
A:

(1) जब हरा खेत लहराएगा तो ऐसा लगेगा माना कोई हरी पताका फहरा रहा हो I

(2) बादलो घिर आने पर कवि किसान को उठने के लिए इसलिए कहता है क्योकि बादल उसके खेतो में पानी देने के लिए आए हुए है I

(3) रूप बादल किसान को लहलहाते खेत और खुशहाली देगा तथा उसके सपनो को साकार करेगा I