(1) कवि गुडिया को लेकर आया है मेले में एक बुढिया उसे बेच रही है कवि को वह गुडिया अच्छी लगी थी और उसने वह गुडिया मोल भाव करके उससे खरीद ली थी I
(2) कविता में चर्चित गुडिया बहुत प्यारी थी वह अपनी आँखे खोल सकती थी पिया – पिया बोल सकती थी उसकी काली – काली आँखे थी वह सितारों से जड़ी चुनरी पहने थी वह बहुत सुंदर लग रही थी I
(3) कवि ने अपनी गुडिया के बारे में बताया था यह आँखे मूंद सकती थी , पिया – पिया बोल सकती थी इसने लाल रंग की चुनरी पहनी थी यह बहुत सुन्दर था इसे में अपनी अलमारी में सजाकर रखता I
(1) बच्चे अपने बचपन में खेले किसी सबसे प्यारे खिलोने के बारे में विस्तार से उस पर एक लेख तैयार करके कक्षा में प्रस्तुत करो I
(2) मेल भाव करके लाया था ठोक- बजाकर देख लिया था अगर तुम्हे अपने लिए कोई खिलौना खरीदना हो तो तुम कोन कोन सी बाते ध्यान में रखते I
(3) बच्चे अपनी रूचि के अनुरूप खिलोनो की चर्चा करे I
इसका उत्तर आप अपने दोस्तों और अध्यापक से सलाह करके दे I
इसका उत्तर आप अपने परिवार से और अध्यापक से करके दे I
(1) हम आठवी कक्षा में पढ़ते है I
(2) जब हम मेले जा रहे थे तभी बारिश होने लगी I
(3) हम तुम्हे कुछ नही बतायेगे I