(1) सलमा बहुत छोटी थी जब भोपाल में गैस रिसाव का कांड हुआ था जिसके कारण वह बचपन में ही बीमार हो गई उसकी अम्मी उसे बताती है कि वे मुझे जकडकर जहागिरबाद भागी थी I
(2) सलमा की माँ की मानसिक हालत काफी बिगड़ गई थी वह दरवाजे पर बैठकर अब्बू का इंतजार करती रहती थी वे कहती अब्बू घर आने वाले है उनके लिए चाय बना ले वे उनके पेरो की आहट सुनती और चिल्लाकर कहती कि वे घर आ गए है I
(3) आर्युवेद की दवाए लेने से सलमा को काफी आराम है उसके पाँव के छाले सूख रहे है पसलियों का दर्द चला गया है चेहरे की सूजन सिर दर्द बदन दर्द और गले से खून बहना बंद हो गया है अब उसे पहली बार ऐसा लगने लगा है कि में ठीक हो सकती है I
(1) सलमा और उसकी जुड़वाँ बहन अपनी माँ की देखभाल करना चाहती है I
(2) सलमा बड़ी होकर अपनी माँ को हर सुख देना चाहती है इसलिए वह अपनी माँ को देखभाल करना चाहती है I
(3) यह बीमार है इसलिए देखभाल नही कर सकती है I
(4) अगर वे छोटे होने पर भी देखभाल करेगे तो ठीक ने देखभाल नही कर पायेगे I