सस्ते का चक्कर - Saste Ka Chakkar Question Answers: NCERT Class 8 Hindi - Durva

Exercise 1
Q:
A:

(1) चूरन , चुस्की आइसक्रीम को लेने में नरेन्द्र के सारे पैसे खत्म हो गए I

(2) अजय ने नरेन्द्र को समझाते हुए कहा कि लाली पॉप बेचने वाला या तो कही से इसे चुराकर लाया है या ये खराब है तभी इतनी सस्ती बेच रहा है I

(3) अजय ने अन्य दोस्तों अजय ने नरेंद्र के बारे में समझाते हुए कहा कि वह अच्छा लड़का नही है वह क्लास में भी नही आता है और उसे बाहर का खाने की आदत भी है I


Q:
A:

(1) अगर नरेंद्र के पास पैसे न होते तो वह लाली पॉप वाले के पास नही जाता I

(2) अगर नरेंद्र अजय की बात मान लेता तो न ही वह बदमाशो के झासे में आता और न ही उसका अपहरण होता I

(3) अगर अजय तीसरे लडके की यह बात मान लेता तो न ही वह नरेन्द्र से मिलता न ही बदमाश पकड़े जाते वे भाग जाते I

(4) अगर नरेन्द्र की मुलाकात छुट्टी के बाद अजय से नही होती तो नरेन्द्र के लालीपॉप वाले के पीछे जाने की बात उसे पता ही न चलती और वह उसे बचा नही पाता I