पेड़ो की जडो में निकले रोए द्वारा जल की बूंदों को बलपूर्वक धरती के भूगर्भ से खीच लाना व उनको खा जाना याद करते ही बूंद क्रोध से काँप उठी थी I
जब ब्रमांड में पृथ्वी व उसके साथी ग्रहों का उद्व भी नही हुआ है तब ब्रमांड में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन दो गेसे सूर्यमंडल में लपटों के रूप में विद्यमान है ऑक्सीजन व हाइड्रोजन के बीच रासयनिक क्रिया हुई थी I
पानी का जन्म हाइड्रोजन व ऑक्सीजन के बीच रासयनिक प्रकिया द्वारा होता था जब ब्रह्मांड में पृथ्वी व उसके साथी ग्रहों का उद्धव भी नही हुआ है तब ब्रह्मांड में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन दो गैस सूर्यमंडल मेलपटो के रूप में विद्यमान है किसी उल्कापिंड के सूर्य से टकराने से सूर्य के टुकड़े कड़े हो गए उन्ही टुकडो में से एकटुकड़ा पृथ्वी रूप में उत्त्पन्न हुआ था I
कहानी के अंत और आरभ के हिस्से को पढ़कर यह पता चलता था कि ओस की बूंद सूर्य उदय की प्रतीक्षा कर रही है I
अपने अध्यापक से सलाह करके दे
अपने आध्यापक से सलाह करके दे
समुद्र के तट पर बसे नगरो में अधिक ठंड और अधिक गरमी नही पडती क्योकि वहा के वातावरण में सदा नमी होती थी I
पेड़ के भीतर फव्वारा नही होता तब पेंड की जडो से पत्ते तक पानी पहुचाता था क्योकि पेंड की जडो व तनो में जाइलम और पलोएम नामक वाहिकाए होती थी जो पानी जडो सेपप्त्तियो तक पहुचाती थी I