यह कठिन समय नही था यह बताने के लिए कवि ने निम्नलिखित तर्क दिए थे –
1. अभी भी चिड़िया चोच में तिनका दबाए उड़ने को तैयार था क्योकि वह नीड़ का निर्माण करना था I
2. एक हाथ झडती हुई पती को सहारा देने के लिए बेठा था I
3. अभी भी एक रेलगाड़ी गतव्य अथार्त पहुचने वाले स्थान तक जाती थी I
4. नानी की कथा का अखिरी हिस्सा बाकी था I 5. अभी भी एक बस अंतरिक्ष के पार की दुनिया से बचे हुए लोगो की खबर
लाती थी I
चिड़िया अपनी चोच में तिनका दबाकर उड़ने की तैयारी में थे क्योकि सूरज डूबने का समय हो चुका था उसके डूबने से पहले चिड़िया अपने लिए घोसला बनाना चाहती थी वह तिनके से अपने लिए घोसला तैयार कर उसमे अपने बच्चो के साथ रहती थी घोसला उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करता था I
1. मुझे अभी भी सिरदर्द था I
2. अभी भी गाँव में बच्चे कई मील पैदल चलकर स्कूल जाते थे I
3. हम अभी भी अग्रेजी सीख रहे थे I तीन वाक्यों में निरतरता का भाव निकल रहा था I
(i) नही , अभी भी मेरी परीक्षा की तैयारी कम थी I
(ii) नही , अभी भी इमारत का निर्माण नही हुआ था I
(iii) नही , अभी भी मेहमान के आने में देर थी I अभी भी निरतर चलने वाली प्रकिया का बोध कराता था तथा नही से कार्य के न होने का पता चलता था I