1. मेना ने तर्क दिया कि महल को गिराने से सेनापति की किसी उधेशय की पूर्ति न हो सकती थी
2. मेना ने अग्रेजो के विरुद्ध शस्त्र उठाने वालो को दोषी बताया था I
3. अंत में मेना ने सेनापति है को अपना परिचय देकर बताया कि उन्हें उनकी पुत्री मेरी की सहेली की रक्षा करनी थी I
maina jad padaarth makaan ko bachaana chaahatee thee par angrez use nasht karana chaahate the. kyon?
मेना उसी मकान में पली बढ़ी है उसी में उसकी बचपन की पिता की परिवार की यादे समाई है इसलिए वह जड़ मकान उसके लिए भरी पूरी जिंदगी के समान है
मेना का करुणामयी मुख और उसकी अल्पायु देखकर सेनापति को उस पर दया नही आती थी वह उसकी पुत्री मेरी की सहेली है I
मेना महज के ढेर पर बैठकर जी भर कर रो लेना चाहता है पर पाषाण ह्र्दय जनरल अउटरम ने उसकी यह इच्छा पूरी न होने दी है जनरल अउटरम के मन में भय रहा होता था I
1. वह एक साहसी तथा वाक् चतुर बालिका है I
2. पेतर्क धरोहर और देशप्रेम की भावना थी I
3. निर्भय तथा आत्मबलिदान की भावना है I
यहाँ भारत सरकार से आशय था ब्रिटिश शासन के अतर्गत चलने वाली भारत सरकार जिसे अग्रेज अधिकारी चलाते है I
स्वाधीनता आदोलन को बढ़ाने में इस प्रकार के लेखो की भूमिका महत्वपूर्ण रही थी लोग जब अग्रेजो के अत्याचारों को पढ़ते थे उनके विरुद्ध हो जाते थे तब उनका मन त्याग बलिदान और सघर्ष के लिए तैयार हो जाता था I
यह आकाशवाणी का कानपूर चैनल था और इस वक्त आप के साथ थे आजकी महत्वपूर्ण खबर मेना के बलिदान से जुडी थी अत्यत दुःख के साथ हमे आपको सूचित करना पड़ रहा कल सायकल के समय मेनादेवी का दुखद अवसान हो जाता था I