एक बार बचपन में सातिम अली की एयरगन से एक गोरेया घयाल होकर गिर पड़ी थी इस घटना ने सालिम अली के जीवन की दिशा को बदल दिया था I
सालिम अली ने पूर्व प्रधानमत्री चोधरी चरणसिंह के सामने केरल की साइलेट वेली सबन्धी खतरों की बात उठाई थी उस समय केरल पर रेगिस्तानी हवा के झोको का खतरा मंडरा रहा है वहा का पर्यावरण दूषित हो रहा है I
लोरेस का व्यक्तित्व बिल्कुल साधारण तथा इतना खुला खुला सा है कि उनके बारे में किसी से कुछ छिपा नही है I
(क) लारेस का जीवन बहुत सीधा सादा है प्रकति के प्रति उनके मन में जिज्ञासा है सालिम अली का व्यक्तित्त्व भी लारेस की तरह ही सुलझा तथा सरल है I
(ख) यहाँ लेखक का आशय है कि मृत व्यक्ति को कोई जीवित नही कर सकता थाI
(ग) सलीम अली प्रकति के खुले संसार में खोज केने के लिए निकले है उन्होंने स्वय को किसी सीमा में केद नही किया जाता था
इनकी शेली चित्रात्मक थे पाठ को पढ़ते हुए इसकी घटनाओ का चित्र उभर कर हमारे सामने आता था
- लेखक ने भाषा में हिंदी के साथ साथ कही कही उर्दू तथा कही कही अग्रेजी के शब्दों का प्रयोग भी किया जाता था
- इनकी भाषा अत्यत सरल तथा सहज थी I
सलीम अली अनन्य प्रकति प्रेमी है लेखक के शब्दों में उन जेसा बर्ड वाचर शायद कोई हुआ था उन्हें दूर आकाश में उड़ते पक्षियों की खोज करने का तथा उनकी सुरक्षा के उपाय कोजने का आसीन चाव है I
सावले सपनों की याद एक रहस्यात्मक शीर्षक था यह रचना लेखक जाबिर हुसेन द्वारा अपने मित्र सलीम अली में सबधित थे सलीम अली जीवन भर सुनहरे पक्षियों की दुनिया में खोए रहते थे I
1. हमे पेड़ो की कटाई को रोकना था I
2. वायु को शुद्ध करने के लिए पेड़ पोधे लगाने थे I
3. जल प्रदूषित नही होने देना चाहिये था I