Complete NCERT Solutions Guide
Access step-by-step solutions for all NCERT textbook questions
==================>>>1==================>>>2==================>>>3==================>>>4
Welcome to the Chapter 16 - Namak, Class 12 Hindi - Aroh NCERT Solutions page. Here, we provide detailed question answers for Chapter 16 - Namak. The page is designed to help students gain a thorough understanding of the concepts related to natural resources, their classification, and sustainable development.
Our solutions explain each answer in a simple and comprehensive way, making it easier for students to grasp key topics Namak and excel in their exams. By going through these Namak question answers, you can strengthen your foundation and improve your performance in Class 12 Hindi - Aroh. Whether you’re revising or preparing for tests, this chapter-wise guide will serve as an invaluable resource.
सफिया अपने परिवार वालो से मिलने लाहोर गई थी तब वहा से लोटते हुए सोगात के रूप में सिख बीबी के लिए उनकी इच्छानुसार नमक लेन से भाई से सहयोग मागा निम्न कारणों से मना किया
1. हिन्दुस्थान में नमक की कोई कमी नहीं है I
2. कस्टम के किसी अधिकारी ने पकड़ लिया तो वे उनके सारे सामान की चिदी चिदी कर देगे और इससे उनकी बदनामी के साथ देश का नाम भी बदनाम होगा I
3. पाकिस्तान के कानून के हिसाब से नमक के आयात पर प्रतिबध था ऐसा करना गेरकानुनी था I
नमक की पुडिया ले जाने के सबध में सफिया के मन में भयकर दर्द चल रहा था I वह यह नही समझ पाते है कि प्यार के तोहफे के रूप में इस नमक की पुडिया को चोरी – छिपे ले जाए या कस्टम अधिकारियो को दिखाकर ले जाते है I
जब सफिया अमृतसर पुल पर चढ रहे थे तो कस्टम आफिसर निचली के पास सिर
झुकाए चुपचाप खड़े है क्योकि आफिसर सफिया की देश प्रेम भावना से प्रभावित होता है उन्हें महसूस होता है I कि आप कही भी क्यों न चले जाए अपना वतन याद आ ही जाता था I
आफिसर के ये उदगार समाज के इस कटु यथार्थ को प्रस्तुत करता है कि देश की सीमाए मनो को विभाजित नहीं कर सकता था प्रेम को किसी बधन में बाधा नहीं जा सकता था
I
1. भावुक व मानवीय मूल्यों को सर्बोपरी मनाने वाली सफिया भाबुक महिला थी वह सिख बीबी की भावनाओ की कद्र करते है I
2. ईमानदारी सफिया ईमानदार भी है जब सफिया को यह पता चलता था कि पाकिस्तान से भारत नमक ले जाना गेरकानूनी होता है I
3. निडर सफिया निडर भी है यह जानते हुए भी कि नमक ले जाना गेरकानुनी था वह बिना झिझके कस्टम वालो के सामने नमक सही गलत सभी तरीको पर विचार करते थे I
राजनीतिक कारणों से मानचित्र पर लकीर खीचकर देश को डो भगो में बाटकर जमीन और जनता को अलग देश का दर्जा तो प्राप्त होता है परन्तु यह अलगाव जनता को भावनात्मक तोर पर अपने वतन से अलग नहीं कर पाता था I
भले ही राजनीतिक और धार्मिक आधार पर भारत और पाकिस्तान को भोगोलिक रूप से विभाजित कर देता था लेकिन दोनों देशो के लोगों के ह्रदय में आज भी पारस्पिक भाईचारा , सोहद्र स्नेह और सहानभूति की भावना विधमान होता था I अमृत्सर में रहने वाली सिख बीबी लाहोर को अपना वतन करते थे और लाहोरी नमक का स्वाद भुला नहीं पाते तहर I
1. जब सफिया के भाई ने पुलिस अफसर होने के नाते सफिया को यह बताया कि पाकिस्तान और भारत के बीच नमक का व्यापर प्रतिबधित होते है I
2. भावनाओ से अभिभूत होने के कारण सफिया अपने भाई से नमक ले जाने के लिए तर्क – वितर्क कर रही थी I
3. पाकिस्तानी कस्टम अधिकारी सफिया से कहता है कि मोहबत के आगे टो कस्टम भी लाचार होता था I
1. लाहोर की बातचीत करते हुए सिख बीबी इतनी भाबुक हो उठी कि वतन की याद आती थी उनकी आँखों से आसू निकलकर उनके सफेद मलमल के दुपटे पर टपक पड़ा था और लुप्त होता है I
2. भारत लोटते समय सफिया अमृत्सर के पुल पर चढ़ती हुई यह सोच रहती है कि पाक कस्टम अफसर दिल्ही को तथा भारतीय कस्टम अफसर ढाका को अपना बताता था I
Join thousands of students who have improved their academic performance with our comprehensive study resources.