फर्श पर एक सुन्दर कालीन बिछा था एक तरफ सोफा रखा था उसके सामने एक छोटी और डिज़ाइनर मेज रखी थी जिस पर फूलदान तथा अखबार और अन्य पत्रिकाये रखी हुई थी सामने दीवार पर टेलीविज़न लगा था कोने में एक छोटी मेज है जिसफ़र पर टेलीफोन रखा था कमरे की
खिडकियों और दरवाजे पर पर्दा लगा हुआ था I
मोहन को पेट का दर्द हो रहा है जिसका कारण भी पता नही चल पा रहा है कोई बड़ी बीमारी होने के बारे में सोचकर वह घबरा रही है I
पेट में दर्द , सिर में दर्द , चक्कर आना , होमवर्क की कॉपी घर पर भूलना आदि I