छोटू का परिवार मंगल ग्रह पर बने भूमिका घरो में रहता है I
छोटू या किसी आम आदमी को सुरंग में जाने की इजाजत नही है क्योकि उस सुरंग से जमीन पर जाने का रास्ता है जहां आम आदमी का जाना मना है I
कंट्रोल रूम में जाकर छोटू ने देखा की सब लोग मंगल पर उतरे अंतरिक्ष यान से परेशान है सब लोग स्क्रीन पर दिखाई दे रही यान की हरकत को ध्यान से देख रहे है परन्तु छोटू का सारा ध्यान कार्न्सोल पेनेल पर है जिसका लाल बटन उसे आकर्षित कर रहा है अपनी इच्छा को वह रोक नही पाया था उसने बटन दबाने की हरकत कर दी थी I
मंगल ग्रह पर जीवन सूरज परिवर्तन आने की वजह से नष्ट हो गया था धीरे – धीरे वातावरण में परिवर्तन होने लगा जिसे प्राकृतिक संतुलन बिगड़ गया था प्रकृति के बदले हुए रूप का सामना करने में वहा के पशु – पक्षी , पेड़ पोधे अन्य जीव अक्षम साबित हुए थे I
अंतरिक्ष यान को नेशनल एअरोनाटिक्स एड स्पेस एड्मिनिस्टेशन ने मंगल की के विभिन नमूने इकट्टे करने के लिए भेजा है ताकि इस बात का पता चल सके कि क्या मंगल ग्रह पर भी पृथ्वी की ही तरह जीव सृष्टि का आस्तित्त्व था I
नंबर एक ने कहा कि अंतरिक्ष यानो के बेकार से कोई भला नही होने वाला था इससे हमे जानकारी प्राप्त करना और भी कठिन हो जाता उसके अनुसार यान जीव रहित था इसलिए इनसे उनके ग्रह को कोई खतरा नही था नंबर दो ने भी नंबर एक कीबात का बात का समर्थन करते हुए कहा था कि यत्र बेकार के देने से दूसरे ग्रह के लोग हमारे बारे में जान जाते थे I