नौकर - Naukar Question Answers: NCERT Class 6 Hindi - Vasant

Exercise 1
Q:
A:

आश्रम में कॉलेज के छात्रों से गाँधी जी ने गेहू बीनने का काम करवाया था उन्हें अपने अग्रेजी ज्ञान पर बड़ा गर्व है बातचीत के अंत में उन्होंने गांधीजी से कोई कार्य माँगा चूकि उन्हें लगा की वे उन्हें पढने – लिखने सम्बधित कार्य देगे परन्तु गाँधी ने उनकी मंशा को भापते हुए उन्हें गेहू बीनने का कार्य सोप दिया I


Q:
A:

जब वे बेरिस्टरी से हजारो रूपये कमाते है उस समय भी वे प्रतिदिन सुबह खुद चक्की पर आटापीसा करते है I
- आश्रम में वे सब्जियाँ छिलने का काम करते है I
- आश्रम के नियमानुसार सभी लोगो को मिल बाटकर बर्तन साफ़ करना पड़ता है एक बार उन्होंने      बर्तनों की सफाई खुद किया था I


Q:
A:

लदन में भोज पर बुलाए जाने पर गाँधी जी ने वहां तश्तरिया धोने , सब्जियाँ साफ़ करने और अन्य छूट-पुट काम करने में छात्रों की मदद करने लगे थे I


Q:
A:

गाँधी जी ने श्रीमती पोलक के बच्चे का दूध छुडवाने के लिए वे बच्चे को माँ से दूर अपने बिस्तर पर सुलाते है वह चारपाई के पास एक बरतन में पानी भरकर रख लेते बच्चे को प्यास लगे तो उसे पिला दे एक पखवाड़े तक माँ से अलग सुलाने के बाद बच्चे ने माँ का दूध छोड़ दिया था I


Q:
A:

गाँधीजी अपना काम स्वय करते है और दूसरो से काम करवाने में सख्ती भी बरतते है गाँधी जी को काम करता देख उनके अनुयायी भी उनका अनुकरण कर कार्य करने लगते है इस प्रकार गाधी जी को स्वय के उदहारण द्वारा लोगो को काम करने की प्रेरणा देते है I